Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जंगलों में प्रवेश पर पाबंदी : डुआर्स के जंगलों की खूबसूरती से 3 महीने तक महरूम रहेंगे पर्यटक

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी/ अलिपुरदुआर। जैसा कि हम जानते हैं कि गर्मी का मौसम पहाड़ व डुआर्स में पर्यटन का पीक सीजन होता है। इन दिनों पहाड़ व डुआर्स के तमाम होटल पर्यटकों से खचाखच भरे हैं। ऐसे में 16 जून से अगले 3 तीन महीने तक डुआर्स के तमाम जंगलों में पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।
हालांकि इस दौरान वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के लिए कोई पाबंदी नहीं रहेगी। इसके अलावा प्रशिक्षित हाथियों के देखभाल करने वाले, पत्तावाला सहित अस्थायी कर्मचारी भी रोज की काम पर जायेंगे। जंगल की पहरेदारी भी जारी रहेगी। यह पाबंदी सिर्फ पर्यटकों के जंगल में प्रवेश करने पर लगी है।
इसका कारण यह है कि जून से लेकर सितंबर तक यह तीन महीना जंगली जानवरों के प्रजनन का मौसम माना जाता है। इस दौरान वे जंगली पशु काफी आक्रामक हो जाते हैं। इसलिए हर साल इन तीन महीनों में पर्यटकों के जंगल में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाती है।
इस दौरान पूरे डुआर्स के लाटागुड़ी, चापरामाड़ी, गोरुमारा सहित विभिन्न जंगलों में सफारी सहित तमाम गतिविधियां बंद रहेगी। प्रकृति के अपने कुछ नियम है, उन नियमों के उल्लंघन से हमें ही नुकसान होता है। अतः अगले तीन महीनों तक पर्यटक डुआर्स के जंगलों की खूबसूरती से महरूम ही रहेंगे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.