Home » लेटेस्ट » जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाकर छात्र को किया आग के हवाले, हैप्पी बर्थडे बोलकर दोस्तों ने लगा दी आग

जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाकर छात्र को किया आग के हवाले, हैप्पी बर्थडे बोलकर दोस्तों ने लगा दी आग

मुंबई। मुंबई के विनोबा भावे पुलिस थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। आरोप है कि जन्मदिन मनाने के बहाने पांच दोस्तों ने मिलकर 21 वर्षीय अब्दुल रहमान. . .

मुंबई। मुंबई के विनोबा भावे पुलिस थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। आरोप है कि जन्मदिन मनाने के बहाने पांच दोस्तों ने मिलकर 21 वर्षीय अब्दुल रहमान नामक छात्र पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और घटना की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में युवक के भाई ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया घर से नीचे

जानकारी के अनुसार, मुंबई के विनोबा भावे पुलिस थाना क्षेत्र में यह भयानक वारदात तब हुई जब अब्दुल रहमान 25 नवंबर की रात अपना 21वां जन्मदिन मना रहा था। अब्दुल रहमान के भाई के मुताबिक 25 नवंबर की रात ठीक 12 बजे, पांचों दोस्तों ने अब्दुल रहमान को उसका जन्मदिन मनाने के लिए घर से नीचे बुलाया।पहले केक काटने के नाम पर उसके ऊपर अंडे और पत्थर फेंके, उसके बाद स्कूटी से ज्वलनशील पदार्थ निकालकर उसके ऊपर डालकर आग के हवाले कर दिया। वहीं यह पूरा का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें युवक धू धू जलता हुआ दिखाई दे रहा है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित का अस्पताल में इलाज जारी

पीड़ित ने बताया कि इसी बात पर उसके दोस्त अयाज मलिक ने पीड़ित को रात करीब 12 बजे फोन किया और केक काटने के लिए बुलाया। वह जैसे ही केक काटने पहुंचा पांचों दोस्तों ने पहले उस पर अंडे फेंके फिर पत्थर मारे। वह कुछ समझ पाता, उससे पहले ही एक आरोपी अशरफ मलिक ने बोतल निकाली और उस पर फेक दी। अबुल ने चीखते हुए पूछा कि तुम ये क्या कर रहे हो? लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

Web Stories
 
डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए? ऑनलाइन जूते खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान? आजमाएं ये नेचुरल नुस्खे भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स