मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का गाना बेशर्म रंग खूब चर्चा में है। दरअसल इस गाने में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी और हरे रंग पर सवाल उठाया है। जिसके बाद लगातार फिल्म को लेकर बायकॉट की मांग की जा रही है। लेकिन इन सबके इतर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। अब शाहरुख खान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक ऐसा दर्द बयां किया है, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस भी भावुक हो सकते हैं।
जब कमरे में रोते थे शाहरुख
शाहरुख खान ने बताया कि एक समय ऐसा था कि जब वह अपने बच्चों के साथ कमरे में अकेले बैठकर रोते थे। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि बात साल 2014 की है जब आईपीएल मैच अबू धाबी में हो रहे थे। उस समय हमारी टीम लगातार हार रही थी। उस समय मैं अपने बच्चों के साथ बैठता था और हम सभी खूब रोते थे। हम रोते हुए ये कहते थे- अरे यार आज फिर से हार गए, बड़ा दुख हो रहा है।
टीम हराती है तो…
शाहरुख खान ने आगे कहा कि जब ये मैच भारत में होने लगे तब हमारी टीम जीतने लगी और हमने 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी भी जीती। शाहरुख ने आगे कहा कि कोई बताए या न बताए लेकिन जब टीम हारती है तो बहुत दुख होता है। उन्होंने कहा, जिंदगी में चाहे जितना ज्ञान दे लो कि ये नहीं होता वो नहीं होता, लेकिन जब टीम हारती है तो बहुत दुख होता है।
आने वाली फिल्म
बात करें शाहरुख खान की फिल्म पठान की तो ये 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसपर जमकर विवाद हो रहा है। बहुत से लोग इसे रिलीज न करने की भी धमकी दे रहे हैं। अब देखना यह है कि इस विवाद का पठान पर कोई असर होता है या फिर इसके उलट विवाद को फिल्म को फायदा मिलता है।
Comments are closed.