जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी नगरपालिका के एक नम्बर वार्ड के तृणमूल नेता शेखर बनर्जी के प्रयासों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुमोदन पर से एक नम्बर वार्ड निचले इलाके में पिछले 35 वार्ड वर्षों से रह रहे लोगों को जमीन का पट्टा मिल गया है। यहां के स्थानीय निवासी काफी दिनों से प्रयास कर रहे थे कि उनको जमीन का पट्टा मिल जाए लेकिन नहीं मिल रहा था। तृणमूल नेता शेखर बनर्जी के प्रयासों से अब उनको जमीन का पट्टा मिल गया है और इससे वे लोग काफी खुश है। उन्होंने पट्टा पाने के बाद उन्होंने तृणमूल नेता शेखर बनर्जी को सम्मानित किया ।
Comments are closed.