Home » पश्चिम बंगाल » जमीन की रक्षा के लिए उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय बचाओ संगठन ने तेज किया आंदोलन, चलाया सामूहिक हस्ताक्षर अभियान 

जमीन की रक्षा के लिए उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय बचाओ संगठन ने तेज किया आंदोलन, चलाया सामूहिक हस्ताक्षर अभियान 

सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर एबीवीपी लगातार आंदोलन कर रहा है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय की जमीन की रक्षा की मांग को लेकर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय बचाओ नामक संगठन ने भी मोर्चा खोल. . .

सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर एबीवीपी लगातार आंदोलन कर रहा है। दूसरी ओर  विश्वविद्यालय की जमीन की रक्षा की मांग को लेकर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय बचाओ नामक संगठन ने भी मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को सिलीगुड़ी के पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित गांधी मूर्ति के सामने संगठन की ओर से इस मांग को लेकर सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। संगठन के सदस्यों ने कहा कि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की जमींन को किसी भी सूरत में बेचने नहीं दिया जायेगा।  इसके लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम