Home » देश » जम्मू-कश्मीर में पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव : सोमवार से लापता थे सोम राज

जम्मू-कश्मीर में पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव : सोमवार से लापता थे सोम राज

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भाजपा नेता का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक नेता की पहचान सोम राज के तौर पर हुई है। वे सोमवार से लापता थे। यहां के हीरानगर इलाके में मंगलवार को एक गांववाले. . .

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भाजपा नेता का शव पेड़ से लटका मिला है। मृतक नेता की पहचान सोम राज के तौर पर हुई है। वे सोमवार से लापता थे। यहां के हीरानगर इलाके में मंगलवार को एक गांववाले को उनका शव दिखा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। उनकी मौत की जांच करने के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता के शव पर खून के निशान मिले हैं। इसके चलते मृतक के घरवालों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है। कई भाजपा नेताओं ने भी उनकी मौत की जांच की मांग की थी। इसके बाद हीरानगर पुलिस ने इस मामले में IPC के सेक्शन 174 के तहत जांच शुरू कर दी है।
कठुआ के SSP आरसी कोतवाल ने कहा कि मामले की जांच के लिए सब-डिवीजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) की अगुआई में SIT का गठन किया गया है। मृतक के परिवार ने जिन नेताओं पर आरोप लगाया है, उन सबसे पृछताछ की जाएगी।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान