जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। आतंकियों ने ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ के जवानों पर हमला किया है। जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में चठ्ठा कैंप के पास शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे सीआईएसएफ के जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया है। इस हमले में एक एएसआई शहीद हो गए हैं और 2 जवान घायल हैं।
सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया है कि इस बस में 15 जवान सवार थे, जो मॉर्निंग शिफ्ट में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। आतंकियों ने यह हमला घात लगाकर किया है। जवानों ने आतंकियों का डटकर मुकाबला किया है। इस हमले में एक ASI शहीद हो गए हैं और दो जवान घायल हैं। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह मुकेश सिंह ने बताया कि हमला करने वाले 2 आतंकी मारे गए हैं। इनके पास से 2 एके-47 राइफल, हथियार, गोला-बारूद, सैटेलाइट फोन और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। दस्तावेज की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि ये फिदायीन हमलावर थे। अभी ऑपरेशन जारी है।
इस हमले में एक एएसआई शहीद हो गए हैं वहीं 2 अन्य जवान घायल हैं। इसके साथ ही बारामूला में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पीएम मोदी 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं।
Comments are closed.