Home » पश्चिम बंगाल » जयगांव थाना के ट्रैफिक एएसआई नहीं मिला कोई सुराग, तलाशी जारी 

जयगांव थाना के ट्रैफिक एएसआई नहीं मिला कोई सुराग, तलाशी जारी 

अलीपुरद्वार। 48 घंटे के बाद भी जयगांव थाने के ट्रैफिक एएसआई रतन कर का कोई पता नहीं चला। सूत्रों के मुताबिक मोबाइल की आखिरी लोकेशन अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट के हालोंग क्षेत्र के जलदापारा नेशनल पार्क के जंगल में मिली. . .

अलीपुरद्वार। 48 घंटे के बाद भी जयगांव थाने के ट्रैफिक एएसआई रतन कर का कोई पता नहीं चला। सूत्रों के मुताबिक मोबाइल की आखिरी लोकेशन अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट के हालोंग क्षेत्र के जलदापारा नेशनल पार्क के जंगल में मिली थी।
मदारीहाट के होलांग इलाके में शुक्रवार सुबह से भारी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन एसआई अथवा उसकी बाइक व  मोबाइल का कोई सुराग नहीं मिला। जंगल के अंदर और बाहर  वन कर्मियों की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।  हालांकि गहरे जंगल में जाना संभव नहीं हो पा रहा  है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर से हाथियों के साथ जंगल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Web Stories
 
नई दुल्हन वॉडरोब में शामिल करें ये खूबसूरत साड़ियां घर पर कैसे बनाएं खीरे का रायता? जानें रेसिपी प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी पीने के 7 नुकसान सुबह में एक गिलास गर्म पानी पीने से दूर रहती हैं ये बीमारियां पालक के पराठे खाने से क्या होता है?