Home » मनोरंजन » जयमाला के बाद सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्‍में शुरू, सूर्यगढ़ में गूंज रही शहनाई

जयमाला के बाद सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्‍में शुरू, सूर्यगढ़ में गूंज रही शहनाई

जैसलमेर। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में शुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिंदगी का सबसे अहम दिन आ चुका है। दोनों 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे. . .

जैसलमेर। बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में शुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिंदगी का सबसे अहम दिन आ चुका है। दोनों 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे। 4 फरवरी से मेहमानों ने जैसलमेर पहुंचना शुरू कर दिया था। वहीं 5 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा भी अपने-अपने परिवार के साथ सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचे। सिद्धार्थ और कियारा की ग्रैंड वेडिंग के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। शादी की तैयारियां पिछले कुछ दिनों से जोर-शोर से चल रही थीं। 6 फरवरी को संगीत और हल्दी की रस्म हुई, वहीं 7 फरवरी को शादी होगी। सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल से लेकर करण जौहर, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, जूही चावला-जय मेहता समेत कई सेलेब्स पहुंच चुके हैं।
सिद्धार्थ-कियारा की शादी की रस्‍में शुरू, दिल्‍ली से पहुंची है बैंड पार्टी
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्‍में शुरू हो चुकी हैं। बारात मंडप तक पहुंच गई है। दिलचस्‍प है कि जहां इस ग्रैंड वेड‍िंग में मेहमानों के लिए 100 तरह के पकवान परोसे गए हैं, वहीं बैंड पार्टी भी खास है। दिल्‍ली में चांदनी चौक बाजार इलाके से यह बैंड पार्टी को बुलाया गया है। सिद्धार्थ मल्‍होत्रा दिल्‍ली के ही रहने वाले हैं।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स