Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी का व्यवसायी 20 दिनों से है लापता, आया था सिलीगुड़ी में सामान लेने और नहीं चल रहा है कुछ पता

जलपाईगुड़ी का व्यवसायी 20 दिनों से है लापता, आया था सिलीगुड़ी में सामान लेने और नहीं चल रहा है कुछ पता

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के 73 मोड़ इलाके का रहनेवाला एक व्यवसायी पिछले 20 दिनों से लापता है, लापता व्यवसायी का नाम पूर्णेंदु शेखर साहा बताया जा रहा है। उसके पिता ने बताया कि 23 अगस्त को उसका बेटा. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के 73 मोड़ इलाके का रहनेवाला एक व्यवसायी पिछले 20 दिनों से लापता है, लापता व्यवसायी का नाम पूर्णेंदु शेखर साहा बताया जा रहा है।
उसके पिता ने बताया कि 23 अगस्त को उसका बेटा दुकान का सामान  लाने के लिए बस से सिलीगुड़ी गया था, तब से वह लापता है। 24 अगस्त को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने  में इस बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। मगर बीस दिन बीत जाने के बाद भी उसके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला है। बेटे के गुम होने से वे लोग काफी चिंतित हैं ।
दूसरी ओर लापता पूर्णेंदु शेखर साहा  की पत्नी अर्पिता साहा ने कहा कि ‘इतने दिन हो गए मेरे पति का कोई पता नहीं चला, मैं पिछली बार सिलीगुड़ी आई थी, पुलिस में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद भी  उसका पति  नहीं मिल रहा है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे