जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के क्रांति बाजार में भीषण आगलगी में 8 दुकानें जलकर राख हो गयी। यह घटना रविवार की देर रात को घटित हुई। आग लगने के काफी समय बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही साथ पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचना दिया गया।
दमकलकर्मीयों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया। दुकान के मालिकों के अनुसार दूकान के सारे सामान जल गए हैं तथा काफी नुकसान हुआ हैं। दमकल विभाग के द्वारा आग लगाने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही साथ आग से हुई नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।
Post Views: 1