Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जलपाईगुड़ी के डाकिये को नहीं मिल रहा पूजा का आर्डर , चेहरे पर छायी मायुशी 

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी  के डाकिये को अब तक पूजा आयोंजको की ओर से कोई आर्डर नहीं मिला है।  जलकुंभी के फूलों की महक हवा में फैलने लगी है। पूजा के मौसम में दिखने वाला फुल हवा में लहरा रहा है। माहौल बता रहा है कि पूजा में अब अधिक देर नहीं है। लेकिन जलपाईगुड़ी के डाकिये खुश नहीं हैं, क्योंकि अभी तक दूर-दराज के प्रदेशों से पूजा आयोजकों का उनके पास कोई फोन नहीं आया है। कोरोना काल में पूजा से लेकर सामाजिक समारोहों को बंद कर दिया गया था। इसलिए अपने पेशे को दूर रखते हुए कई  डाकिये सब्जियां बेचते हैं और कुछ लोग फल बेचने लगे।

इलाके के एक डाकिये बादल दास ने कहा कि हर साल पूजा के दो-तीन महीने पहले ही पूजा आयोजक उन लोगों को बुक कर देते है। लेकिन पिछले साल कोरोना की वजह से शहर के बाहर नहीं गया था । मोहल्ले में भी बड़े पूजा का आयोजन नहीं हुआ। इस साल भी अब तक बुकिंग नहीं हुई है। मुझे अभी तक शहर के बाहर पूजा में ढाक बजाने का  कोई आर्डर नहीं मिला है। अभी स्थानीय लोगों के आर्डर की आशा में वे लोग है। एक और डाकिये शिल्पी का कहना है कि वे लोग अधिक कमाई की उम्मीद में पूरे साल पूजा का  इंतजार करते हैं। पूजा के कुछ ही  दिन बचे हैं और  अभी तक कोई आर्डर नहीं मिलने से वे लोग निराश  है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.