जलपाईगुड़ी। श्री हनुमान जयंती महोत्सव जलपाईगुड़ी के मसकलाइबाड़ी श्री श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में शुरू हुआ। यह आयोजन महासमारोह में 3 अप्रैल से 6 अप्रैल गुरुवार तक मनाया जा रहा है।
बुधवार की रात श्री श्री राधा मदनगोपाल के अष्टकला के माध्यम से भक्त लीलाकीर्तन में लीन रहे। सामूहिक पूजा के माध्यम से प्रसाद वितरण गुरुवार को भी जारी रहेगा। श्री हनुमान जयंती समारोह के अवसर पर दूर-दूर से कई भक्त इस मंदिर में पूजा करने आते हैं।
Post Views: 5