जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के सोनौल्ला हाई स्कूल में मिले अनजाने बैग से आज हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह रोज की तरह जब छात्र स्कूल पहुंचे तो एक परित्यक्त बैग देखकर स्कूल परिसर में छात्रों से लेकर शिक्षकों तक में सन्नाटा छा गया। संदेह हुआ कि बैग में बम हो सकता है। इस घटना की खबर पुलिस को दी गयी। घटना की खबर पाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने उस बैग को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह बैग को कही दूर ले जाकर खोला जाएगा। हालांकि बैग के अंदर क्या है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। तलाशी के बाद ही यह पता चलेगा कि वास्तव में बैग में क्या है और बैग को स्कूल परिसर में क्यों रखा गया। इस घटना के चलते प्राथमिक विभाग के छात्रों को आज स्कूल की छुट्टी दे दी गई। बैग में बम होने की आशंका के कारण पुलिस ने सूटकेस को बहुत दूर जाकर खाली जगह पर खोला।
जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्ता ने बताया कि हालांकि बैग खोलने के बाद बैग से संदेहास्पद कुछ नहीं मिला है।
Comments are closed.