Home » शिक्षा » जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान संग्रहालय व साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ का हुआ उद्घाटन

जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान संग्रहालय व साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ का हुआ उद्घाटन

जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर महाविद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार को जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में संग्रहालय का उद्घाटन मणिपुर एनआईटी के निदेशक व प्रोफेसर गौतम सूत्रधर ने. . .

जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर महाविद्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार को जलपाईगुड़ी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में संग्रहालय का उद्घाटन मणिपुर एनआईटी के निदेशक व प्रोफेसर गौतम सूत्रधर ने किया।
बताते चले 7 अगस्त, 1961 को कॉलेज की शुरुआत की गयी थी और इसके हीरक जयंती समारोह पर आज महाविद्यालय में मणिपुर एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधर ने विज्ञान संग्रहालय का उद्घाटन किया गया। वहीं दूसरी ओर साइबर सुरक्षा विभाग के साथ पहले कालेज के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार दास ने कॉलेज में साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि कॉलेज का यह सेल अभी से साइबर क्राइम को रोकने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य अमिताभ राय सहित अन्य शिक्षाविद उपस्थित थे।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन