जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर गंभीर आरोप : ब्लड बैंक की रिपोर्ट को लेकर नहीं हो सका गर्भवती महिला का ऑपरेशन
जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सरकारी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर गंभीर आरोप लगा है। ब्लड बैंक पर आरोप है किस एक गर्भवती महिला को खून की जांच कराने के लिए परेशान किया गया और सही समाया पर रिपोर्ट नहीं दी गयी। इसके कारण सोमवार की रात ब्लड बैंक परिसर में गर्भवती महिला के परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा।
मयनागुड़ी के आमगुड़ी निवासी द्विगेन रॉय ने कहा, “पत्नी को गंभीर हालत में दोपहर में मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल से जलपाईगुड़ी रेफर कर दिया गया था। डॉक्टरों की सलाह पर रक्त के नमूने लिए गए और ब्लड बैंक में जमा किए गए। वहां बताया गया कि रिपोर्ट एक दो घंटे में दी जाएगी। रात 8:30 बजे ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने कहा कि मशीन खराब है। परीक्षण नहीं किया जा सकता है। वहीं, डॉक्टर पत्नी को ऑपरेशन में ले जाने से पहले रिपोर्ट मांग रहे थे। एक तरफ मेरी पत्नी ऑपरेशन थियेटर पर थी तो दूसरी तरफ ब्लड बैंक के तरफ से रिपोर्ट नहीं दी जा रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, मशीन खराब होने के कारण जांच नहीं हो पायी थी। मगर अस्पताल के एमएसवीपी कल्याण खान ने कहा, मेरे पास मशीन खराब होने की कोई खबर नहीं है। इसलिए शिकायतों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.