Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में अगले साल सात जनवरी से लगेगा शिल्प मेला

जलपाईगुड़ी में अगले साल सात जनवरी से लगेगा शिल्प मेला

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में शिल्प वा वाणिज्य मेला का आयोजन होने जा‌ रहा है। बताया गया है कि मेले में बांग्लादेश की हिल्सा मछली भी आयेगी। जलपाईगुड़ी चेम्बर ऑफ़ कामर्स के प्रयास से इसका आयोजन किया जाएगा। सात जनवरी से शुरू. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में शिल्प वा वाणिज्य मेला का आयोजन होने जा‌ रहा है। बताया गया है कि मेले में बांग्लादेश की हिल्सा मछली भी आयेगी। जलपाईगुड़ी चेम्बर ऑफ़ कामर्स के प्रयास से इसका आयोजन किया जाएगा। सात जनवरी से शुरू होकर यह शिल्प वा वाणिज्य मेला मिलन में मैदान में 13 जनवरी 2022 तक लगेगा। मेले में बांग्लादेश की भी कारीगर हिस्सा लेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Web Stories
 
दांतों के दर्द से राहत के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे Dharmendra ने इन फिल्मों से पर्दे पर खूब कमाया था नाम सर्दियों में बालों के लिए क्यों जरूर है ऑयल? घर पर कैसे बनाएं मूंगदाल का हलवा? जानें रेसिपी ठंड में आइसक्रीम खाने की हो रही है क्रेविंग? जानें नुकसान