Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में अलग अलग इलाकों से मिले दो जहरीले गेंहुअन सांप, पानी की फैक्ट्री में मची भगदड़

जलपाईगुड़ी में अलग अलग इलाकों से मिले दो जहरीले गेंहुअन सांप, पानी की फैक्ट्री में मची भगदड़

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के दो अलग अलग इलाकों से दो बड़े-बड़े जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया गया। सबसे पहले जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी प्रखंड अंतर्गत आमगुड़ी ग्राम पंचायत के चारेरबाड़ी इलाके से एक गेंहुअन सांप बरामद किया गया। मंगलवार को. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के दो अलग अलग इलाकों से दो बड़े-बड़े जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया गया। सबसे पहले जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी प्रखंड अंतर्गत आमगुड़ी ग्राम पंचायत के चारेरबाड़ी इलाके से एक गेंहुअन सांप बरामद किया गया। मंगलवार को मैनागुड़ी रोड पर्यावरणविद् संगठन के सदस्य अमल रॉय ने सांप को रेस्क्यू किया। बताया जाता है कि सांप को सकुशल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया
उधर, जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी प्रखंड अंतर्गत बारोघरिया ग्राम पंचायत के मातहत बटतला से सटे इलाके में पानी की फैक्ट्री से करीब 5 फीट लंबा एक विषैला गेंहुअन  सांप बरामद किया गया। रात में जब मजदूर काम कर रहे थे तभी सांप फैक्ट्री में घुस गया। इससे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। बाद में पर्यावरणविद् संगठन डुआर्स नेचर एंड स्नेक लवर्स ऑर्गनाइजेशन के सदस्यों को सूचना देकर उन्होंने जाकर सांप को रेस्क्यू किया और रात में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।