जलपाईगुड़ी। पिंजरा लगाने के दो दिन बाद बाद भी जंगली भालू को पकड़ा नहीं जा सका है। हालांकि इस बीच जलपाईगुड़ी में धीरे-धीरे भालू का आतंक कम हुआ है। लोगों का मानना है कि तिस्ता नदी पार कर भालू कहीं चला गया है।
गुरुवार को जलपाईगुड़ी शहर के तिस्ता उद्यान इलाके के लोग सामान्य तरीके से यातायात करते दिखाई दिए। गुरुवार सुबह लोगों को मार्निंग वाक पर भी जाते देखा गया। इधर जुबिली पार्क इलाके में करला नदी के किनारे अभी भी पिंजरा लगा हुआ है। जलपाईगुड़ी के रहने वाले अखिल मल्लिक ने बताया कि भालू कहीं और चला गया है। इसलिए लोगों के मन से भालू का भय निकल गया है। वनकर्मियों भी यहां नहीं देखे जा रहे है , हालाँकि इलाके में प्रशासन के तरफ से निगरानी करवाई जा रही है।
Post Views: 1