Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में चाय पे चर्चा में शामिल हुए दिलीप घोष : कहा-चाय बागान मजदूरों को मिलनी चाहिए ज्यादा जमीन

जलपाईगुड़ी में चाय पे चर्चा में शामिल हुए दिलीप घोष : कहा-चाय बागान मजदूरों को मिलनी चाहिए ज्यादा जमीन

जलपाईगुड़ी। दिलीप घोष बुधवार को मदारीहाट बीरपाड़ा प्रखंड के बीरपाड़ा चौपाथी इलाके में चाय पे चर्चा में शामिल हुए। दिलीप घोष बीती रात बीरपाड़ा पहुंचे है। बुधवार सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर निकलकर राहगीरों से बात चीत की। चाय पे. . .

जलपाईगुड़ी। दिलीप घोष बुधवार को मदारीहाट बीरपाड़ा प्रखंड के बीरपाड़ा चौपाथी इलाके में चाय पे चर्चा में शामिल हुए। दिलीप घोष बीती रात बीरपाड़ा पहुंचे है। बुधवार सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर निकलकर राहगीरों से बात चीत की।
चाय पे चर्चा से जुड़कर दिलीप घोष विभिन्न मुद्दों में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि चाय बागान के मजदूरों को जो जमीन दी जा रही है, वह बहुत कम जमीन है। कम से कम इतनी जमीन दी जानि चाहिए जिस पर मजदूर ठीक से रह सकें। दिलीप घोष ने कहा कि अगर डीए नहीं दिया गया तो कर्मचारी विरोध करेंगे और यह धीरे-धीरे उग्र आंदोलन में बदल जाएगा। आंदोलन कैसे करना है, यह ममता बनर्जी ने खुद ने ही दिखाया है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम