जलपाईगुड़ी:। तपती गर्मी के बीच लंबे अंतराल के बाद जलपाईगुड़ी में पहले मानसून ने दस्तक दे दी। कुछ दिनों से यहाँ का तापमान 38, 39 डिग्री रहता है। कड़क धूप और शरीर को झुलसने वाली तेज गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया था।
आखिरकार केंद्रीय मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को जलपाईगुड़ी में मानसून ने दस्तक दे दी । लंबे समय तक सूरज की गर्मी को सहन करने वाले पेड़ों की पत्तियों ने मानो बारिश के पानी को छुआ और मानसून की हवा की ताल पर नृत्य करने लगा । झमाझम बारिश के बीच लोगों ने राहत की साँस ली।