जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में मंगलवार सुबह से छाई धुंध और ठंड के कारण एक की व्यक्ति की मौत हो गयी। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के डेंगूाझार इलाके में सड़क पर रात गुजारने वाले बेघर व्यक्ति ठंड की मार नहीं झेल पाया।
जलपाईगुड़ी डेंगूआझार क्षेत्र में व्यक्ति की रोज की तरह दिनभर काम करने के बाद रात सड़क पर ही गुजारता था। स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि वह डेकोरेटर्स का मजदूर था। स्थानीय लोगों का मानना है कि मौत ठंड के कारण हुई है। हालांकि अभी मौत के वास्तविक कारण का पता नहीं चला है। कोतवाली थाने की पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। छानबीन चल रही है।
Post Views: 1