Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में पहली बार आयोजित होगा पूजा कार्निवल , तैयारियां जोरों पर,  नपा अध्यक्ष ने लिया जायजा 

जलपाईगुड़ी में पहली बार आयोजित होगा पूजा कार्निवल , तैयारियां जोरों पर,  नपा अध्यक्ष ने लिया जायजा 

जलपाईगुड़ी। राज्य के अलग अलग जिलों के साथ ही कल जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा। बताते चले इस साल पहली बार जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन हो रहा है। जलपाईगुड़ी शहर के विभिन्न स्थानों. . .

जलपाईगुड़ी। राज्य के अलग अलग जिलों के साथ ही कल जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा। बताते चले इस साल पहली बार जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन हो रहा है। जलपाईगुड़ी शहर के विभिन्न स्थानों से मूर्तियों की परिक्रमा के  बाद मुख्य कार्यक्रम शहर के क्लब रोड में आयोजित किया गया। इस कार्निवल में जलपाईगुड़ी शहर के 15 विभिन्न क्लब हिस्सा ले रहे हैं।
जलपाईगुड़ी नगर पालिका की चेयरपर्सन पापिया पाल ने कहा कि जो लोग यहां भाग लेंगे और जिन क्लबों का कार्निवल जुलूस अच्छा और सुंदर होगा, उन्हें जलपाईगुड़ी नगर पालिका की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूजा कार्निवल की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। नगरपालिका अध्यक्ष पापिया पाल ने कहा, चूंकि जलपाईगुड़ी में पहली बार पूजा कार्निवल आयोजित होने जा रहा है, इसलिए जलपाईगुड़ी निवासियों का इसे लेकर उत्साह काफी है। उन्होंने जलपाईगुड़ी के लोगों को इस कार्निवल कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कल के पूजा कार्निवल के मद्देनजर निसर्जन  घाट की सफाई जारी है। इसके अलावा विभिन्न नदी घाटों पर जिला पुलिस द्वारा निगरानी रखी जाती है।