Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में पागल सांड ने मचाया तांडव, दर्जन लोगों को किया घायल

जलपाईगुड़ी में पागल सांड ने मचाया तांडव, दर्जन लोगों को किया घायल

जलपाईगुड़ी। रविवार सुबह से जलपाईगुड़ी शहर में एक पागल सांड ने तांडव मचा रखा था, लेकिन आखिरकार उसको पकड़ लिया गया है। इस दौरान सांड ने करीब एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया है, जिसके कारण लोग इस सांड. . .

जलपाईगुड़ी। रविवार सुबह से जलपाईगुड़ी शहर में एक पागल सांड ने तांडव मचा रखा था, लेकिन आखिरकार उसको पकड़ लिया गया है। इस दौरान सांड ने करीब एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया है, जिसके कारण लोग इस सांड से काफी डरे हुए थे। सांड पर काबू पाने के लिए पुलिस और नगर पालिका के कर्मी जुटे हुए थे। साथ ही खबर पाकर परिवेश कर्मी भी मौके पर पहुंचे थे।
मगर इस दौरान आज सुबह सांड जलपाईगुड़ी के दिन बाजार मस्जिद इलाके में बैठा देखा गया, जिसके बाद उसे देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। खबर पाकर पुलिस, वनकर्मी, आपदा प्रबंधन टीम और परिवेश कर्मी मौके पहुंचे। इसके बाद पशु अस्पताल को खबर दी गई और खबर पाकर वहां से एक कंपाउंडर मौके पर पहुंचे और सांड को इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे जलपाईगुड़ी गोशाला ले जाया गया।