जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीनगर के पास सड़क हादसे में मंगलवार की रात दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोटरसाइकिल और लॉरी की टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर से दो मोटर बाइक सवारों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सकों ने दोनों के मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक जाँच से पता चला है कि मृत दोनों युवकों का घर बेलाकोपा इलाके में है। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस व सदर यातायात पुलिस घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 0