Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में भीषण हादसा : बस व कार की टक्कर में 15 हुए घायल, दो की स्थिति गंभीर

जलपाईगुड़ी में भीषण हादसा : बस व कार की टक्कर में 15 हुए घायल, दो की स्थिति गंभीर

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के बालापाड़ मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में फिर भीषण हादसा हो गया। कूचबिहार जा रही एक बस और एक छोटी कार की टक्कर में कम से कम 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें छोटी कार. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के बालापाड़ मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में फिर भीषण हादसा हो गया। कूचबिहार जा रही एक बस और एक छोटी कार की टक्कर में कम से कम 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें छोटी कार सवार दो यात्रियों की हालत चिंताजनक बतायी गयी है। यह सनसनीखेज घटना गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर जलपाईगुड़ी के बालापारा मोड़ इलाके में हुई। हालांकि, हादसे में छोटी कार के चालक समेत दो लोग बाल-बाल बच गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्
रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छोटी कार लुढकते हुए कम से कम चार बार पलटी मारी। जिस बस से हादसा हुआ वह सिलीगुड़ी से कूचबिहार की ओर जा रही थी। तभी सामने छोटी कार से टकराकर सड़क किनारे लुढक गयी। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। सूचना मिलने पर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक सहित घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान