Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में वोट केंद्र में दिखी मानवता की तस्वीर

जलपाईगुड़ी में वोट केंद्र में दिखी मानवता की तस्वीर

जलपाईगुड़ी। मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। इस बीच जलपाईगुड़ी के तीस्ता पार के सारदापल्ली स्थित बूथ संख्या 17/158 पर मानवता की तस्वीर देखने को मिली। दुलाल मल्लिक के पिता का 11 दिन पहले निधन हो गया था। आज श्राद्ध का. . .

जलपाईगुड़ी। मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। इस बीच जलपाईगुड़ी के तीस्ता पार के सारदापल्ली स्थित बूथ संख्या 17/158 पर मानवता की तस्वीर देखने को मिली। दुलाल मल्लिक के पिता का 11 दिन पहले निधन हो गया था। आज श्राद्ध का काम है। काम की व्यस्तता के कारण वोट न चूकें इसलिए दुलाल मल्लिक सुबह जल्दी वोट देने पहुंचे। इलाके के मतदाताओं ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया। उन्होंने दुलाल मल्लिक की सबसे पहले मतदान करने की व्यवस्था की। दुलाल मल्लिक अपने पिता श्राद्ध के लिए जाने से पहले अपने अधिकारों का प्रयोग करने में सक्षम होने से काफी खुश हुए।