Home » लेटेस्ट » जलपाईगुड़ी में शुरू हुआ दुआरे सरकार

जलपाईगुड़ी में शुरू हुआ दुआरे सरकार

जलपाईगुड़ी। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल के तहत ‘दुआरे सरकार’ (दर पर सरकार) अभियान फिर से शुरू हो गया है ।मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मंगलवार से जलपाईगुड़ी में दुआरे सरकार योजना के लिए फिर से शिविर का आयोजन शुरू. . .

जलपाईगुड़ी। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल के तहत ‘दुआरे सरकार’ (दर पर सरकार) अभियान फिर से शुरू हो गया है ।मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मंगलवार से जलपाईगुड़ी में दुआरे सरकार योजना के लिए फिर से शिविर का आयोजन शुरू हुआ।
कोरोना संक्रमण तो है लेकिन काफी नियंत्रण में है। इसी को ध्यान में रख कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिले-जिले में विशेष दुआरे सरकार शिविर फिर से लगाने का निर्देश दिया है। इसी के अनुसार मंगलवार को जलपाईगुड़ी के फनीन्द्र देव विद्यालय के खेल के मैदान में दुआरे सरकार के लिए शिविर लगाया गया। यह शिविर 21 फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।

Web Stories
 
भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन