जलपाईगुड़ी वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने दिव्यांगों को साथ लेकर मनाया दिव्यांग दिवस, किया गया व्हीलचेयर का वितरण
जलपाईगुड़ी। पूरे विश्व में शुक्रवार को दिव्यांग दिवस मनाया गया। इधर जलपाईगुड़ी वेलफेयर आर्गनाइजेशन द्वारा दिव्यांगों को साथ लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांग दिवस मनाया। कोरोना के कारण इस बार रैली नहीं निकाली गई, लेकिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर यह दिन मनाया गया। साथ ही दिव्यांगों को लेकर जलपाईगुड़ी वेलफेयर भवन में एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों बच्चों में व्हीलचेयर वितरण किये गये। संगठन के सचिव संजय चक्रवर्ती ने बताया कि जलपाईगुड़ी के विभिन्न वर्गों के लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। संग्रहित रक्त को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को दिया गया।
Comments are closed.