जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का हाल है बेहाल, गंदगी और कचरे के ढेर का लगा है अम्बार, पानी व कीचड़ से मरीज है परेशान
जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर गंदगी और कचरे के ढेर में पसरा हुआ है। जगह-जगह लगे कचरे के ढेर के कारण क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था बदहाल है। इस वजह से अस्पताल के गेट से लेकर पूरे इलाके में हल्की बारिश से पानी भर गया है। इस दुर्गंधयुक्त पानी के कारण व्यवसायी अस्पताल के सामने अपनी दुकानें नहीं खोल पाए।
मामले की जानकारी होने पर जलपाईगुड़ी नगरपालिका अध्यक्ष स्वरूप मंडल ने मौके का दौरा किया। जलपाईगुड़ी में टीबी अस्पतालपाड़ा से सटे संजय नगर कॉलोनी इलाके में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। अस्पताल के आसपास करीब 50 दुकानें हैं। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से पानी जमा होने से स्थानीय फुटपाथ व्यवसायियों को परेशानी हो रही है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रवेश द्वार पर भी जलभराव के कारण मरीजों व मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों के अंदर पानी घुसने से स्थानीय व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं। व्यापारियों का आरोप है कि निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं होने से दुकान में पानी घुस रहा है। स्थानीय पंचायत सदस्य संतू दास ने इस खराब स्थिति को स्वीकार करते हुए कहा कि वे जेसीबी मशीनों से नालों की सफाई करने का प्रयास करेंगे।
Comments are closed.