जलपाईगुड़ी। राजगंज थानांतर्गत बंधुनगर इलाके में बुधवार की रात एक किराना दुकान में शटर तोड़कर दुस्साहसिक चोरी की वारदात हुई है। चोरी का पता गुरुवार सुबह लगा।
इस संबंध में दुकान के मालिक ने बताया कि शटर तोड़कर कई लाख रुपये की नकदी सहित अन्य सामानों की चोरी हुई है। बदमाश सिगरेट सहित कुछ सामान चुरा ले गए है।
दुकान के मालिक ने यह भी कहा कि जब वह सुबह सात बजे दुकान पहुंचा तो गेट का शटर टूटा हुआ देखा है। पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। आमबारी चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 2