Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जलपाईगुड़ी में चीते का दहशत, महिला पर किया हमला, बकरी को बनाया अपना शिकार

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बेलाकोबा ग्राम पंचायत के रानीनगर से सटे पांगा बटतला शोभाभीटा चाय बागान इलाके में चीते की मौजूदगी से लोगो से में दहशत देखि जा रहे है। चीते ने एक बकरी‌ को मार डाला है। साथ ही उसने एक व्यक्ति पर भी हमला किया था, लेकिन यह व्यक्ति बाल-बाल बच गयी है । चीता के आतंक से बचने और उसे पकड़ने के लिए एक पिंजरा तैयार किया गया है, लकिन चीते की मौजूदगी से इलाके के लोगों में दहशत है।
एक प्रत्यक्षदर्शी मल्लिक राय‌ ने बताया कि गुरुवार शाम यहां एक व्यक्ति बकरी चराने गया, तभी अचानक चीता ने उस पर हमला कर‌ दिया। लेकिन किसी तरह से मल्लिक अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहा। अपनी बकरी को‌ छोड़ कर वह वहां से फरार हो गय। जिसको चीते ने अपना शिकार बना लिया।
घटना की खबर पाकर वनकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन काफी तलाशी के बाद भी चीता नहीं मिला पाया है। चीते की मौजूदगी से लोग बहुत दहशत में हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.