Home » पश्चिम बंगाल » जलपाईगुड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन

जलपाईगुड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन

जलपाईगुड़ी। “रक्तदान अर्थात जीवनदान” इस महान कार्य के लिए जलपाईगुड़ी जिले का ब्लड बैंक ने आगे आया है और रक्त के संकट को दूर के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। जलपाईगुड़ी जिले का ब्लड बैंक की ओर से रविवार को. . .

जलपाईगुड़ी। “रक्तदान अर्थात जीवनदान” इस महान कार्य के लिए जलपाईगुड़ी जिले का ब्लड बैंक ने आगे आया है और रक्त के संकट को दूर के लिए मदद का हाथ बढ़ाया। जलपाईगुड़ी जिले का ब्लड बैंक की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जलपाईगुड़ी नगर पालिका की अध्यक्ष पापिया पाल ने रिबन काटकर रक्तदान शिविर की शुरुआत की।
इस शिविर में क्लब के सचिव गौरंगा सरकार ने रविवार को पहली बार रक्तदान किया। साथ ही साथ क्लब के सभी सदस्यों ने भी रक्तदान किया। शिविर में एकत्रित सदर अस्पताल के मरीजों के लिए ब्लड बैंक में ब्लड जमा किया जाएगा। रविवार को रक्तदान अभियान में वार्ड नंबर 17 के पार्षद दिलीप कुमार बर्मा, प्रख्यात वकील कमल कृष्ण बनर्जी, सदर अस्पताल की डॉ. शेफाली बर्मन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और क्लब के सदस्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम