जलपाईगुड़ी में राधा कृष्ण मंदिर में चल रहा है महानाम मधुर संकीर्तन, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की जा रही है कामना
जलपाईगुड़। जलपाईगुड़ी के भक्तिनगर के पूर्वभाटिया डांगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी महानाम मधुर संकीर्तन का आयोजन किया गया है। बांग्ला 20वीं बैशाख 1429 अर्थात 4 मई 2022 बुधवार को रंगारंग जुलूस के माध्यम से मूर्ति लाकर शाम 7 बजे और अष्टप्रहर गंगा के निमंत्रण के माध्यम से भगवद गीता पाठ एवं महानम संकीर्तन की शुरुआत की गयी। बांगला 21वां बैशाख 1429 अर्थात 5 मई 2022 गुरुवार को महानम संकीर्तन सुबह 5:06 से शुरू हुआ। बांग्ला का 22वां बैशाख 1429, अंग्रेजी का 6 मई 2022 रोज की तरह शुक्रवार की सुबह महानामा संपन्न होगा और शाम 5 से 6 बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा।
महानं संकीर्तन में उपस्थित भक्त पदराज प्रत्याशी संतोष राय के अनुसार,” मेरे घर में हर बार राधा कृष्ण मंदिर में महाधूमाधाम के साथ अष्टप्रहर महानं संकीर्तन मैं अवलोकन करता हूँ। पिछले साल, कोरोना की स्थिति के कारण, इस तरह नाम जप नहीं किया गया था। इस बार मैंने महानम संकीर्तन का आयोजन किया है क्योंकि कोरोना की स्थिति सामान्य है। मैं भक्तों को कीर्तन के साथ प्रसाद ले जाने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं। समाज के सभी प्रशंसकों के लिए मैं विश्व में सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं|”
Comments are closed.