Home » पश्चिम बंगाल » जहरीले सांप के काटने से वृद्ध महिला की हुई मौत

जहरीले सांप के काटने से वृद्ध महिला की हुई मौत

मालदा। एक वृद्ध महिला की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना रविवार की रात बामनगोला थाने के पकुआ शालालपुर इलाके की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान बेमती भद्र (62) के रूप में हुई. . .

मालदा। एक वृद्ध महिला की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना रविवार की रात बामनगोला थाने के पकुआ शालालपुर इलाके की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान बेमती भद्र (62) के रूप में हुई है। रविवार की रात एक स्थानीय किराना स्टोर से कुछ सामान खरीदने के बाद घर जाते समय सड़क किनारे छिपे जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया। किसी तरह घर पहुंचकर महिला ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वृद्धा की मौत से पूरा परिवार काफी दुखी है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन