Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जाने किस स्टेशन पर अब ट्रांसजेंडर बेचेंगे चाय, रेलवे के इतिहास में ऐसा होगा पहली बार

- Sponsored -

- Sponsored -


गुवाहाटी। पिछले कुछ सालों से सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि ट्रांसजेंडर को भी समाज में उचित दर्जा दिलाया जाए। इसके लिए सरकार ने कई कदम उठाए है। अब इस संदर्भ में भारतीय रेलवे ने असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर चाय का ऐसा स्टॉल खोला है, जिसका संचालन और प्रबंधन पूरी तरह से ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य करते हैं।
ये देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जो कि ट्रांसजेंडर द्वारा चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NIFR) के प्रवक्ता सब्यसाची डे ने कहा कि ‘ट्रांस टी स्टॉल’ खोलने का विचार एनईएफआर का है और इस पहल को लागू भी इसी ने किया है । ऐसा भारत में पहली बार हुआ कि किसी रेलवे स्टेशन पर ‘ट्रांस टी स्टॉल’ चालू हुआ हो इसका उद्घाटन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने किया।
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर ‘ट्रांस टी स्टॉल’ का उद्घाटन करने के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता पत्रकारों से मुखातिब हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि यह देश में किसी भी सरकारी संगठन की इस तरह की पहली पहल है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की योजना क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर इस तरह के और चाय के स्टॉल खोलने की है।
भले ही ये पहला रेलवे स्टेशन पर पहला ट्रांस टी स्टॉल है लेकिन इस पहल के बाद अब उम्मीद है कि देश में इस तरह के और भी ट्रांस टी स्टॉल देखने को मिलेंगे। इस पहल के लिए ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन ने मदद​ की ही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.