Home » पश्चिम बंगाल » जान जोखिम में जा लोगों को पहुंच रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी, हर सम्भव पहुंचा रहे स्वास्थ्य सेवा

जान जोखिम में जा लोगों को पहुंच रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी, हर सम्भव पहुंचा रहे स्वास्थ्य सेवा

अलीपुरद्वार। भारी बारिश के कारण बक्सा पहाड़ी की दुर्गम पगडंडियों पर चलना असंभव सा हो गया है, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। सिर पर बारिश और जमीन पर. . .

अलीपुरद्वार। भारी बारिश के कारण बक्सा पहाड़ी की दुर्गम पगडंडियों पर चलना असंभव सा हो गया है, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। सिर पर बारिश और जमीन पर जोंक की अनदेखी करते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता गर्भवती माताओं को अस्पताल पहुँचाने और शिशुओं को टीका देने जैसे कार्य अपनी जान को जोखिम में डाल कर रहे हैं।
इतना ही नहीं अलीपुरद्वार के दूरवर्ती शहर कालचीनी प्रखंड में बोक्षा पहाड़ी तक जाने वाला रास्ता ज्वार की लहर से बह गया है, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी बरसात के मौसम में दूर-दराज के गांव में एक छोटा सा बांस गिराकर पहुंच रहे हैं। एफपीएआई बक्सा हिल्स के दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी इस तरह से कई सालों से काम कर रहे है।
एफपीएआई के प्रबंधक तुषार चक्रवर्ती ने कहा कि इस समय एफपीएआई के कर्मी जान जोखिम में डालकर प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रहे हैं।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स