Home » मनोरंजन » जान से मारने की धमकियों के बीच कार एक्सीडेंट का शिकार हुईं ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा, जानिए अब कैसी है कंडीशन

जान से मारने की धमकियों के बीच कार एक्सीडेंट का शिकार हुईं ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा, जानिए अब कैसी है कंडीशन

डेस्क। ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा की कार का रविवार (14 मई) को कार एक्सीडेंट हो गया था। दरअसल अदा ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के साथ हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर. . .

डेस्क। ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा की कार का रविवार (14 मई) को कार एक्सीडेंट हो गया था। दरअसल अदा ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के साथ हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जा रहे थे। इस यात्रा में जाते समय उनका रोड एक्सीडेंट हो गया। अब दुर्घटना की इस खबर को सुनने के बाद अदा के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान हैं।
अदा ने फैंस को दिया हेल्थ अपडेट
अब अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। अदा ने लिखा, ‘दोस्तों मैं ठीक हूं। हमारे एक्सीडेंट को लेकर प्रसारित होने वाली खबरों की वजह से बहुत सारे मैसेजेस मिल रहे हैं। हमारी पूरी टीम और हम सब एकदम ठीक हैं। कोई गंभीर बात नहीं है। आप सबने हमें लेकर जो अपनी चिंता जाहिर की है, उसके लिए धन्यवाद।’
अदा शर्मा को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
‘द केरल स्टोरी’ के रिलीज होने के बाद से ही कुछ लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा को जान से मारने की धमकियां भी दे दी हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म में गलत तथ्यों को दिखाया गया है। यहां तक कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का भी कहना है कि इस फिल्म का इरादा केरल को बदनाम करना है।
135 करोड़ की कमाई कर चुकी है फिल्म
‘द केरल स्टोरी’ की कहानी लड़कियों को झांसा देकर विदेश ले जाने, धर्म परिवर्तन कराने और ISIS आतंकवादी बनने पर मजबूर करने के ऊपर है। इस फिल्म के डायरेक्टर का दावा है कि ये मूवी सच्ची घटना पर बेस्ड है। आपको बता दें इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिन के अंदर 135 करोड़ की कमाई की है।