Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जाम की समस्या से निपटने के ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, अवैध रूप चल रहे आटो-टोटो की हुई धर-पकड़

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। प्रशासन के नियमों का उल्लघंन कर विभिन्न रूटों पर चल रहे टोटो के उत्पन्न जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया।‌सोमवार सुबह से मालदा शहर के 34 नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास रथबाड़ी इलाके में ‌पुलिस ने यह अभियान चलाया।‌ इस दौरान जिला ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी शांति नाथ पांजा, ओसी बिटुल पाल‌ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान दूसरे रूट पर अवैध रूप चल रहे आटो की धर-पकड़ हुई।
जिला ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासनिक भवन के निर्देश के बाद रथबाड़ी में सरकारी नियम को ठेंगा दिखा कर बिना परमिट के जो आटो चल‌ रहे हैं, उनके खिलाफ उनके खिलाफ यह अभियान चलाया गया। बिना परमिट वाले आटो-टोटो वाले ‌जहां-तहां गाड़ी खड़ी कर‌ दे‌ रहे हैं, जिस कारण ‌जाम की समस्या उत्पन्न हो जा‌ रही है। इस कारण जिला प्रशासन के‌ निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।
जिला ट्रैफिक के डीएसपी शांतिनाथ पांजा‌ ने बताया कि सरकारी निर्देश के बाहर किसी भी आटो या टोटो को यहां-वहां चलाने नहीं दिया‌ जायेगा । रथबाड़ी इलाके में चल रहे बिना परमिट वाले आटो-टोटो की धर-पकड़ की जा रही है। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। रथबाड़ी मोड़ और स्टेशन रोड इलाके मालदा की हृदय स्थली और व्यस्ततम इलाके के रूप में जाने जाते हैं। इस कारण यहां की जाम की समस्या को दूर करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.