जिओ के 3 नए प्री-पेड प्लान लॉन्च, अनलिमिटेड 5G डेटा फ्री SonyLiv और Zee5 समेत मिलेंगे ये ढेरों फायदे
नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने तीन नए प्री-पेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान में आपको 365 दिनों की वैधता मिलेगी और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ SonyLiv और Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। सबसे महंगे प्लान में 2.5GB डेटा और 5G डेटा के साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। दूसरे प्लान में 2GB डेटा, 5G डेटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
रिलायंस जियो की तरफ से तीन नए प्री-पेड प्लान को लॉन्च किया गया है। यह तीनों एनुअल रिचार्ज प्लान हैं। मतलब तीनों प्लान में आपको 365 दिनों की वैधता मिलेगी।साथ ही इस प्लान में एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ फ्री SonyLiv और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जियो 3662 प्लान
इस प्री-पेड प्लान में अनिलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इन सभी प्लान में SonyLiv और Zee5 का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 4G नेटवर्क पर 64kbps हो जाती है।
जियो का 3226 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है। साथ ही डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा JioTV, SonyLiv, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
जियो का 3225 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 3226 रुपये वाले प्लान के मुकाबले 1 रुपये कम है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 5G डेटा के साथ डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान SonyLiv और Zee5 सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
जियो 1999 रुपये वाला प्लान
अगर आपका बजट कम है, तो आपके लिए 1,999 रुपये वाला प्लान एक ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग ऑफर की जा रही है। साथ ही डेली 2.5GB डेटा और रोजाना 100SMS की सुविधा मिलेगी।
Comments are closed.