जिला अध्यक्ष और विधायक अब्दुर रहीम बख्शी पर भड़के उनकी ही पार्टी के समर्थक, सड़क अवरोध कर किया विरोध प्रदर्शन
मालदा । तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर पार्टी के जिला अध्यक्ष और विधायक अब्दुर रहीम बख्शी के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. तृणमूल के इस विरोध प्रदर्शन के कारण शनिवार सुबह से ही रतुआ- 2 ब्लॉक के महाराजपुर इलाके में मालदा-रतुआ राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिला परिषद के लंबे समय से निर्वाचित सदस्य शमसुल हक को प्रशासक पद से हटा दिया गया है. तृणमूल जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी ने बड़े पैमाने पर पैसा लेकर इस काम को अंजाम दिया है। इसके विरोध में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज सुबह सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
शनिवार सुबह से इस विरोध प्रदर्शन के कारण मालदा-रतुआ राज्य राजमार्ग के महाराजपुर इलाके में भीषण जाम लग गया. तृणमूल के नेतृत्व वाली वर्तमान जिला परिषद के पार्टी नेता शमसुल हक के समर्थकों ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को लेकर तृणमूल के जिला अध्यक्ष के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इधर सड़क जाम की सूचना पाकर पुखुरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. थोड़ी देर की बातचीत के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई.
हालांकि प्रदर्शन कर रहे तृणमूल समर्थकों ने कहा कि वे इस घटना को लेकर पार्टी के जिला अध्यक्ष के व्यवहार को लेकर राज्य नेतृत्व से शिकायत करेंगे.
गौरतलब है कि इस साल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मालदा जिला परिषद पर तृणमूल ने अकेले बहुमत से कब्जा कर लिया है. रतुआ के निर्वाचित सदस्य शम्सुल हक ने पिछले कुछ दिनों में तृणमूल के कब्जे वाले मालदा जिला परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष का पद संभाला है। लेकिन इस बार शमसुल हक को कार्यकारी पद से हटा दिया गया है और दूसरे व्यक्ति को जिम्मेदारी दी गयी है. और तब से, तृणमूल के गुटीय संघर्ष के मामले सामने आ रहे हैं । इस बार मालदा जिला परिषद के लिए चुने जाने के बाद शमसुल हक को पार्टी नेता के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. प्रदर्शन कर रहे तृणमूल नेता शमसुल हक के समर्थकों का आरोप है कि शमसुल हक इतने लंबे समय से कार्य निदेशक के पद से ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य कर रहे हैं. उसे हटा दिया गया. इस घटना के पीछे मोटी रकम का लेनदेन है. और यह घटना तृणमूल जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी की वजह से हुई. इसलिए इस दिन पार्टी के जिला अध्यक्ष के खिलाफ विरोध जताया गया.
हालांकि, मालदा जिला परिषद के वर्तमान पार्टी नेता शम्सुल हक ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. मालदा जिला तृणमूल अध्यक्ष व विधायक अब्दुर रहीम बख्शी ने कहा कि जिन लोगों ने यह शिकायत की है, वह पूरी तरह से निराधार है. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कार्यकारिणी पद के दायित्वों की सूची तैयार कर ली गई है. यहां हमारा कोई हाथ नहीं है. ऐसे विरोध प्रदर्शनों के पीछे कोई साजिश काम कर रही है. इसकी निगरानी पार्टी द्वारा की जायेगी, जरूरत पड़ने पर पार्टी सख्त कार्रवाई भी करेगी.
Comments are closed.