दार्जिलिंग । दार्जिलिंग जिला तृणमूल युवा कांग्रेस का जिला सम्मेलन रविवार यानि आज यहां बाघाजतिन पार्क में आयोजित होने जा रहा है। इसे लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को सिलीगुड़ी महकमा इलाके में युवा कांग्रेस सम्मेलन होने के बाद रविवार को शहर के बाघाजतीन मैदान में सम्मेलन का आयोजन होगा।
मिली जानकारी के अनुसार सात हजार समर्थकों के उपस्थित होने की संभावना है। इस दिन जिला नेतृत्व की उपस्थिति में नये युवा संगठन की कमिटी का भी गठन किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार, इस दिन नये लोगभी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। सम्मेलन में जिला तृणमूल युवा कांग्रेस सभापति पापिया घोष, चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती, नेता गौतम देव रंजन सरकार सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि जिला सम्मेलन में संगठन के सांगठनिक मामलों के साथ ही साथ आसन्न सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव व सिलीगुड़ी महकमा परिषद के पंचायत चुनाव आदि में भी तृणमूल युवा कांग्रेस की रणनीति पर चर्चा होगी।