Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

जीएनएलएफ नेता की खाई में फेंककर हत्या, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार 

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सड़क हादसे को लेकर हुए विवाद के बीच पत्नी और बेटी के सामने पेडोंग के एक जीएनएलएफ नेता को खाई में फेंककर जान से मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बरमेक देवराली में सोमवार देर रात हुई। मृतक का नाम रोशन लामा है। इस संबंध में पेडोंग थाने के अपर न्योंग निवासी मृतक के भाई भूषण लामा ने लावा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रात में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और जल्द ही बॉडी को बरामद कर लिए। इस बीच आरोपी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल जीएनएलएफ नेता रोशन अपनी पत्नी और बेटी के साथ कालिम्पोंग से मोनसोंग स्थित अपने आवास जा रहे थे, रात करीब साढ़े आठ बजे बरमेक देवराली में उनकी कार एक बाइक से टकरा गई। रोशन ने बाइक चालक शेरिंग शेरपा से इसको लेकर आपत्ति जताई। पहले दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इसी दौरान बाइक सवार 16 माइल निवासी शेरिंग ने अचानक जीएनएलएफ नेता रोशन को धक्का देकर खाई में फेंक दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से  फरार हो गए। काफी मशक्कत के बाद घायल जीएनएलएफ नेता को खाई से निकाल कर उसे कालिम्पोंग जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.