सिलीगुड़ी। सीपीआई नेतृत्व द्वारा थाली पीटकर अनोखे तरीके से जीएसटी की बड़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मंगलवार की सुबह सिलीगुड़ी में सीपीआई का नया विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इस दिन सीपीआई के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हासमी चौक पर करीब 1 मिनट थाली बजाकर एक अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
दरअसल जीएसटी की दरों में 5 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है, जिसके कारण साधारण खाने की वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो गयी है और इसी लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। खाने की वस्तुओं में 5 % जीएसटी बढ़ोतरी को लेकर आज सीपीआई की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। सीपीआई नेतृत्व ने बढ़ती महँगाई के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के खिलाफ भी गुस्सा जताया।
Post Views: 1