Home » पश्चिम बंगाल » जीटीए चुनाव के खिलाफ बिमल गुरुंग का अनशन जारी, महिला सदस्यों ने भी भरी हुंकार, दी जोरदार आंदोलन की चेतावनी

जीटीए चुनाव के खिलाफ बिमल गुरुंग का अनशन जारी, महिला सदस्यों ने भी भरी हुंकार, दी जोरदार आंदोलन की चेतावनी

दार्जिलिंग। जीटीए चुनाव की घोषणा से नाराज गोजमुमो अध्यक्ष बिमल गुरुंग का भूख हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। लेकिन दूसरे दिन उनकी तबियत ख़राब होने से महिला मोर्चा की सदस्यों ने जीटीए चुनाव के प्रति नाराजगी व्यक्त की।. . .

दार्जिलिंग। जीटीए चुनाव की घोषणा से नाराज गोजमुमो अध्यक्ष बिमल गुरुंग का भूख हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। लेकिन दूसरे दिन उनकी तबियत ख़राब होने से महिला मोर्चा की सदस्यों ने जीटीए चुनाव के प्रति नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सीएम के इस फैसले और पार्टी के अध्यक्ष की शारीरिक अवस्था देखकर आंदोलन की चेतवानी दी।
अनशन के दूसरे दिन गुरूवार को संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की महिला शाखा की सदस्य ने पार्टी अध्यक्ष बिमल गुरुंग की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कहा कि,” पहाड़ की 18 पार्टियों में से जीटीए चुनाव सिर्फ 3 पार्टी कराना चाहती है और 15 पार्टियां इस चुनाव के खिलाफ है। फिर भी न जाने क्यों सीएम ममता बनर्जी दार्जिलिंग पहाड़ पर जीटीए चुनाव करवाना चाहती है। ” साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में दार्जिलिंग नगर पालिका का चुनाव हुआ है, परन्तु मिरिक, कर्सियांग का चुनाव अबतक नहीं हुआ है। हम ममता बनर्जी से आग्रह करते है कि जीटीए चुनाव से पहले नगर पालिका चुनाव और पंचायत चुनाव करवाया जाए। परन्तु सीएम पंचायत चुनाव कराने का नाम नहीं ले रही है। इसके विरोध में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग अनशन पर बैठे है। उनका दिन भी अनशन जारी है। इस दौरान उनकी तबियत खराब हो रही है। हम चुप नहीं रहेंगे।
उन्होंने ने कहा कि सीएम को सोचना चाहिए कि पहाड़ के लोगों की क्या इच्छा और आकांक्षा है। सबको पता है कि पहाड़ का एक अलग राजनीतिक महत्व है। दार्जिलिंग का नगर पालिका चुनाव होने के बाद मिरिक व कर्सियांग का चुनाव नहीं कराकर सीएम जीटीए चुनाव कराने में जुट गयी है। इसके विरोध में हमारे युवा नेता कुछ दिन पहले रिले अनशन पर बैठे थे और अब पार्टी अध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठे है। वही दूसरी ओर महिला मोर्चा की सदस्यायों ने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकार कान में तेल डालकर बैठे है, तो अब हम महिला मोर्चा भी आंदोलन में शामिल होंगे। हमलोग भी अनशन पर बैठने के लिए भी तैयार है।