Home » मनोरंजन » जुनैद खान की ‘एक दिन’ का टीजर रिलीज, साई पल्लवी के साथ रोमांस करते दिखे आमिर खान के लाडले

जुनैद खान की ‘एक दिन’ का टीजर रिलीज, साई पल्लवी के साथ रोमांस करते दिखे आमिर खान के लाडले

डेस्क। आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी अगली फिल्म ‘एक दिन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन इसका पोस्टर जारी किया गया और साथ ही रिलीज डेट का एलान किया गया था। आज शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म. . .

डेस्क। आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी अगली फिल्म ‘एक दिन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन इसका पोस्टर जारी किया गया और साथ ही रिलीज डेट का एलान किया गया था। आज शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म में जुनैद के साथ साई पल्लवी लीड रोल में हैं। टीजर में दोनों एक-दूजे से रोमांस करते दिखे हैं।

साई के लिए धड़का जुनैद का दिल! पर्दे पर हुआ जादू

जुनैद खान और साई पल्लवी की इस फिल्म को जुनैद के पिता और एक्टर आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का टीजर आमिर खान टॉकीज के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इसकी शुरुआत बड़े खूबसूरत तरीके से हुई है। साई और जुनैद आईने में एक-दूसरे को देखते हैं। जुनैद कहते हैं, ‘तुम्हारी मुस्कुराहट मुझे बहुत अच्छी लगती है मीरा। तुम्हारा दिल जीतूंगा या नहीं ये नहीं पता’। इसके बाद दोनों बर्फीली वादियों में एक-दूजे के साथ कीमती पल बिताते हैं और फिर अचानक सपना टूटता है।

कब रिलीज होगी ‘एक दिन’?

आगे के दृश्य में साई पल्लवी कहती हैं, ‘फिल्मों में कितना जादू होता है न, कितना मैजिकल है। मगर असल जिंदगी में कभी ऐसा नहीं होता।’ जवाब मिलता है। कभी-कभी होता है जादू’। जुनैद और साई, दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री दिखी है। यह फिल्म 01 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुनील पांडे ने संभाली है।

साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू

इस फिल्म के जरिए साई पल्लवी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। ‘एक दिन’ के टीजर में उनके बोलने के लहजे में साउथ की लचक महसूस हुई है। मगर, पर्दे पर उनकी उपस्थिति कमाल की है। फिल्म के टीजर पर नेटिजन्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम