Home » पश्चिम बंगाल » जूता दुकान में लगी भयावह आग

जूता दुकान में लगी भयावह आग

चोपड़ा: चोपड़ा के एक जूते की दुकान आग लग जाने से सभी समान जल कर खाक हो गई। घटना बुधवार रात चोपड़ा थाना क्षेत्र के कालागज इलाके की है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को दुकान. . .

चोपड़ा: चोपड़ा के एक जूते की दुकान आग लग जाने से सभी समान जल कर खाक हो गई। घटना बुधवार रात चोपड़ा थाना क्षेत्र के कालागज इलाके की है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को दुकान दार कृष्ण पद सरकार दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसके बाद स्थानीय दुकानदार सुजन पाल ने देखा कि दुकान में आग लग गई है। उन्होंने तुरंत शोर मचा कर सभी को बुलाया और दुकान मालिक को भी खबर दी। इसकेे बाद सभी ने मिल कर आग बुझाना शुरू किया। घर की जानकारी चोपड़ा थाना और इस्लामपुर दमकल को दी गई। आरोप है कि इस दौरान पुलिस को मौके कर नहीं देखा गया हालांकि लोगों ने आग बुझा ली।

दुकान मालिक कृष्ण पद सरकार ने बताया कि एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय ‌लोग अगर मदद नहीं करते तो भारत नुकसान हो सकता था।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान