Home » उत्तर प्रदेश » जेल से आजम खान हुए रिहा : 23 महीने बाद जेल से रिहाई, अखिलेश यादव ने कहा- पार्टी के लिए खुशी की बात

जेल से आजम खान हुए रिहा : 23 महीने बाद जेल से रिहाई, अखिलेश यादव ने कहा- पार्टी के लिए खुशी की बात

सीतापुर। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां 23 माह बाद मंगलवार काे जेल से रिहा हुए। वह बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सीतापुर जेल में बंद थे। उनकी रिहाई से पहले उनके. . .

सीतापुर। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां 23 माह बाद मंगलवार काे जेल से रिहा हुए। वह बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सीतापुर जेल में बंद थे। उनकी रिहाई से पहले उनके बेटे अदीब आजम के साथ अन्य कई प्रमुख पदाधिकारी पहुंचे।
आजम के जेल से छूटने के बाद उनसे मुलाकात करने के लिए मुरादाबाद की सांसद रुचिवीरा भी सीतापुर पहुंची, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया गया गया। वहीं, आजम की रिहाई को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला और उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद दोपहर 10 गाड़ियों के काफिले संग आजम खान रामपुर रवाना हो गए।
आजम खान की रिहाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आजम की रिहाई पार्टी के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि आजम को न्याय मिलेगा, अगर हमारी सरकार बनी तो आजम खान पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आजम पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे।

Web Stories
 
सत्यनारायण व्रत करने से क्या होता है? काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स