मुंबई। कपिल शर्मा स्टारर फिल्म ‘ज्विगाटो’ गत 17 मार्च (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज होने से पहले तो लोगों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा था लेकिन थिएटर में इस मूवी को देखने के लिए कुछ खास भीड़ नहीं हुई। एक डिलीवरी ब्वॉय के जीवन पर आधारित दिल को छू लेने वाले कहानी में मुख्य अभिनेता के रूप में कपिल शर्मा के एक्टिंग की लोग तरीफ कर रहे हैं लेकिन कहानी की रफ्तार को धीमी बताया गया है जिस कारण ये पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास धमाल नहीं मचा पाई है। देश के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा की ये तीसरी फिल्म है। हालांकि, फिल्म दर्शकों को खींचने में असफल साबित हो रही है।
पहले दिन 42 लाख रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ ने पहले दिन केवल 42 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि कपिल शर्मा की ये फिल्म केवल 409 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई है। फिल्म की वर्ड टू माउथ पब्लिसिटी अच्छी हो रही है। हालांकि अभी ये फुटफॉल में नहीं बदल सकी है। फिल्म के लिए इस वीकेंड को काफी अहम समझा जा रहा है। जानकारी के अनुसार फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की डायरेक्टर नंदिता दास हैं।
मानस महतो के किरदार में नजर आए कपिल शर्मा
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा को दर्शक पहली बार किसी सीरियस किरदार में देख रहे हैं। फिल्म ‘ज्विगाटो’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें उड़ीसा के भुवनेश्वर में परिवार संग बसे मानस महतो के किरदार में कपिल शर्मा नजर आ रहे हैं। महतो एक डिलीवरी ब्वॉय हैं, जो पहले फैक्ट्री में मैनेजर की पोस्ट पर थे लेकिन कोरोना के बाद उनकी नौकरी छिन जाती है। मानस का पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा होता है। फिल्म में कपिल शर्मा की एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं। अब देखना ये है कि फिल्म वीकेंड पर क्या कमाल दिखा पाती है।
Comments are closed.