Home » पश्चिम बंगाल » ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में  लोगों ने मेयर के समक्ष राखी समस्याए, मेयर ने तत्काल समाधान का दिया आश्वासन 

‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में  लोगों ने मेयर के समक्ष राखी समस्याए, मेयर ने तत्काल समाधान का दिया आश्वासन 

सिलीगुड़ी। मेयर गौतम देव ने शनिवार को 52वें टॉक टू मेयर कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं. ज्यादातर लोगों ने शहर की सड़कों और पार्किंग को लेकर शिकायत की. मेयर गौतम देव ने भी उन्हें समस्या का आश्वासन दिया. हालांकि,. . .

सिलीगुड़ी। मेयर गौतम देव ने शनिवार को 52वें टॉक टू मेयर कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं. ज्यादातर लोगों ने शहर की सड़कों और पार्किंग को लेकर शिकायत की. मेयर गौतम देव ने भी उन्हें समस्या का आश्वासन दिया.  हालांकि, अपने निकाय क्षेत्र के बाहर के लोग भी मेयर गौतम देव पर समस्याओं के समाधान के लिए भरोसा कर रहे हैं.
बताते चले गौतम देव इससे पहले  डावग्राम – फूलबाड़ी के विधायक थे. इस दौरान इस इलाके में तेजी से  विकास हुआ। बावजूद इसके  वे पिछले चुनाव नहीं जीत पाए। यहाँ भाजपा की  शिखा चटर्जी की जीत हुई. हालांकि, यहाँ के लोग  ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को लेकर मेयर को अवगत करा रहे हैं.